हर घर में 1 दूर के रिश्तेदार का लड़का जरूर होता है,
जो मेडिकल या इंजीनियर में टॉप करके हम लोगो की जिंदगी बर्बाद कर देता है ।
ये लड़के भी हमारे लिए किसी काल भैरव से कम नहीं होते👺👺
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgnlukQw4sJhDFpZJ0WpsABkpEfYSNQUrzqWxbaB5zmCYEqSPDgHfxKv386WhSKb4lZXzV-UpM8RvBcgqvE-6CzGFoaMoEJW9H04uAKdfolgEy5RhfLV0UIU9GG5H0OSIdFYi037XG0QUM/s72-c/worrying-emoji_5a7eccc4a0c87.png)
चाणक्य भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र के पहले विचारक माने जाते हैं।आचार्य चाणक्य एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपनी विद्वत्ता, बुद्धिमता और क्षमता के बल पर भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया। मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चाणक्य कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्यात हुए।
No comments: