सामाजिक वेशभूषा और पहनावा सभ्य या असभ्य बनाता है या नहीं ?

July 09, 2020

वेशभूषा " और "पहनावे" से कुछ नहीं होता!


एक दिन मोहल्ले में किसी ख़ास अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया, सभा स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक और पुरुषों की कम थी। मंच पर तकरीबन पच्चीस वर्षीय खुबसूरत युवती, आधुनिक वस्त्रों से सुसज्जित, माइक थामें कोस रही थी पुरुष समाज को।

वही पुराना आलाप.... कम और छोटे कपड़ों को जायज, और कुछ भी पहनने की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए, पुरुषों की गन्दी सोच और खोटी नीयत का दोष बतला रही थी।

तभी अचानक सभा स्थल से... तीस बत्तीस वर्षीय सभ्य, शालीन और आकर्षक से दिखते नवयुवक ने खड़े होकर अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मांगी। अनुमति स्वीकार कर अनुरोध माइक उसके हाथों मे सौप दिया गया .... हाथों में माइक आते ही उसने बोलना शुरु किया....

"माताओं, बहनों और भाइयों, मैं आप सबको नही जानता और आप सभी मुझे नहीं जानते कि आखिर मैं कैसा इंसान हूं? लेकिन पहनावे और शक्ल सूरत से मैं आपको कैसा लगता हूँ बदमाश या शरीफ?"
सभास्थल से कई आवाजें गूंज उठीं... पहनावे और बातचीत से तो आप शरीफ लग रहे हो... शरीफ लग रहे हो... शरीफ लग रहे हो....

बस यहि सुनकर, अचानक ही उसने अजीबोगरीब हरकत कर डाली... सिर्फ हाफ पैंट टाइप की अपनी अंडरवियर छोड़ कर के बांकि सारे कपड़े मंच पर ही उतार दिये। ये देख कर .... पूरा सभा स्थल आक्रोश से गूंज उठा, मारो मारो गुंडा है, बदमाश है, बेशर्म है, शर्म नाम की चीज नहीं है इसमें.... मां बहन का लिहाज नहीं है इसको, नीच इंसान है, ये छोड़ना मत इसको....
ये आक्रोशित शोर सुनकर... अचानक वो माइक पर गरज उठा...

"रुको... पहले मेरी बात सुन लो, फिर मार भी लेना चाहे तो जिंदा जला भी देना मुझको। अभी अभी तो....ये बहन जी कम कपड़े , तंग और बदन नुमाया छोटे छोटे कपड़ों की पक्ष के साथ साथ स्वतंत्रता की दुहाई देकर गुहार लगाकर...
"नीयत और सोच में खोट" बतला रही थी... तब तो आप सभी तालियां बजा-बजाकर सहमति जतला रहे थे। फिर मैंने क्या किया है? सिर्फ कपड़ों की स्वतंत्रता ही तो दिखलायी है।

"नीयत और सोच" की खोट तो नहीं ना और फिर मैने तो, आप लोगों को... मां बहन और भाई भी कहकर ही संबोधित किया था। फिर मेरे अर्द्ध नग्न होते ही.... आप में से किसी को भी मुझमें "भाई और बेटा" क्यों नहीं नजर आया?? मेरी नीयत में आप लोगों को खोट कैसे नजर आ गया? मुझमें आपको सिर्फ "मर्द" ही क्यों नजर आया? भाई, बेटा, दोस्त क्यों नहीं नजर आया? आप में से तो किसी की "सोच और नीयत" भी खोटी नहीं थी... फिर ऐसा क्यों?? "

सच तो यही है कि..... झूठ बोलते हैं लोग कि...
"वेशभूषा" और "पहनावे" से कोई फर्क नहीं पड़ता
हकीकत तो यही है कि मानवीय स्वभाव है कि किसी को सरेआम बिना "आवरण" के देखे लें तो कामुकता जागती है मन में...
रूप, रस, शब्द, गन्ध, स्पर्श ये बहुत प्रभावशाली कारक हैं इनके प्रभाव से विस्वामित्र जैसे मुनि के मस्तिष्क में विकार पैदा हो गया था। जबकि उन्हें सिर्फ रूप कारक के दर्शन किये! आम मनुष्यों की विसात कहाँ।
दुर्गा शप्तशती के देव्या कवच में श्लोक 38 में भगवती से इन्हीं कारकों से रक्षा करने की प्रार्थना की गई।
# रसे_रुपे_च_गन्धे_च_शब्दे_स्पर्शे_च_योगिनी ।
# सत्त्वं_रजस्तमश्चैव_रक्षेन्नारायणी_सदा ।।
रस रूप गंध शब्द स्पर्श इन विषयों का अनुभव करते समय योगिनी देवी रक्षा करें तथा सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण की रक्षा नारायणी देवी करें।
अब बताइए, हम भारतीय हिन्दु महिलाओं को "हिन्दु संस्कार" में रहने को समझाएं तो स्त्रियों की कौन-सी "स्वतंत्रता" छीन रहे हैं???
संभालिए अपने आप और समाज को, क्योंकि भारतीय समाज और संस्कृति का आधार नारीशक्ति है और धर्म विरोधी, अधर्मी, चांडाल (बॉलीवुड, वामपंथी, इसे मिशनरी) ये हमारे समाज के आधार को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं ।
नारी तू नारायणी
सामाजिक वेशभूषा और पहनावा सभ्य या असभ्य बनाता है या नहीं ? सामाजिक वेशभूषा और पहनावा सभ्य या असभ्य बनाता है या नहीं ? Reviewed by Rohit on July 09, 2020 Rating: 5

हिंदी जोक्स

December 25, 2019
पति और पत्नी

कौन कहता है औरतें
अपनी गलती नहीं मानती
मेरी वाली तो रोज कहती है
कि गलती हो गयी तुमसे शादी करके🤣🤣
हिंदी जोक्स हिंदी जोक्स Reviewed by Rohit on December 25, 2019 Rating: 5

करवा चौंथ स्पेशल जोक्स

October 27, 2018

करवा चौंथ स्पेशल जोक्स

Funny quotes

करवा चौंथ के दिन कुछ माताओं ने
अपनी बिटिया को जबरदस्ती पानी पिला-पिला कर चेक किया।
🤓🤓🤓🤓
ताकि अगर कोई ब्यॉयफ्रैंड
हो तो पता चल सके ।।




Hindi jokes
देखा जाए तो पाकिस्तान को भी चीन के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए 😜😜😜






Hindi jokes
नई शोध से पता चला है –

“यदि पत्नी करवाचौथ की बजाय
मौन व्रत रखे तो पति 25 साल ज्यादा जिन्दा रह सकता है…”




Funny quotes
उन पुरूषों को भी करवाचौथ की ढेरो बधाई
😘😘😘
जिन्होंने महिलाओं के नाम से Facebook ID बना रखी है...
करवा चौंथ स्पेशल जोक्स करवा चौंथ स्पेशल जोक्स Reviewed by Rohit on October 27, 2018 Rating: 5

Hindi jokes राधे माँ के आश्रम में शोषण

October 23, 2018
Funny quote radhe ma

वैसे तो राधे माँ  के आश्रम में
पुरुषों का शोषण होता ही होगा…
.
.
लेकिन मजाल है किसी की,
जो कोई पुरुष इसका विरोध करें ।😜😂😍
Hindi jokes राधे माँ के आश्रम में शोषण Hindi jokes राधे माँ  के आश्रम में शोषण Reviewed by Rohit on October 23, 2018 Rating: 5

Hindi jokes - अगर मैं अचानक मर गई तो

October 23, 2018

Hindi jokes - अगर मैं अचानक मर गई तो

Hindi jokes

पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!
पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र???
पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?
पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा।
उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
पत्नी : और मेरे ज़ेवर …?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!
चुप्पी छा गई…
पति : ओ शिट…
पति का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है!!!
– :: हँसना मना है :: –
Hindi jokes - अगर मैं अचानक मर गई तो Hindi jokes - अगर मैं अचानक मर गई तो Reviewed by Rohit on October 23, 2018 Rating: 5

Hindi jokes

October 09, 2018

Hindi jokes श्राद्ध स्पेशल

Funny pics

इन दिनों अगरआपको सुबह के समय ही
पेट भरा भरा सा लगे
तो समझ जाए
कि आपके पिछले जन्म की
औलाद ने
*आपका श्राद्ध किया है।*😆😆🤣🤣😝😝
Hindi jokes Hindi jokes Reviewed by Rohit on October 09, 2018 Rating: 5

हिंदी शायरी | Hindi Shayari

October 05, 2018

हिंदी शायरी - hindi shayari


दो लाइन शायरी - heartbroken shayari

दो लाइन शायरी

                      काश आंसू के साथ यादें भी बह सकती,
                  तो एक दिन तसल्ली के साथ बैठ कर रो लेते।।

दो लाइन शायरी - hindi shayari quotes

दो लाइन शायरी

मजबूरियों के दौर मे जान से भी अज़ीज़ लोग,
बेवफा न भी हो तो भी बदल जरूर जाते है।।

दो लाइन शायरी - hindi shayari quotes

दो लाइन शायरी

मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ के भी तनहा,
बस दिल का सोचता हूँ कही धड़कना न छोड दे।।

हिन्दी शायरी - hindi shayari quotes

Hindi shayari quotes

ये जो मुस्कान रखी हुई है होंठों पे मेरे,
मेरी रूह पे भी भारी हो जाती है कभी कभी।।

Hindi love shayari - हिंदी शायरी

Hindi shayari quotes

एक रूह बची है, ले जा सकते हो तो ले जाओ 
बाकी सब तेरे इश्क़ मे हार बैठे है।।
हिंदी शायरी | Hindi Shayari हिंदी शायरी | Hindi Shayari Reviewed by Rohit on October 05, 2018 Rating: 5

Contact Us

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.